Tuesday, 15 July 2014

Some million dollars questions

लगभग 5 साल हो गए हैं, जब मैंने उसे पहली बार देखा था.... गोरा-चिट्टा रंग-रूप , गुलाबी होंठ, घुंघराले, पीछे को लौटते, काले बाल और थोड़ा पहाड़ी सा लुक' … मुझे बहुत प्यारा लगा था … जैसे जैसे वो मेरी ज़िन्दगी में शामिल होता गया ,सब कुछ बदलने सा लगा.… बात उन दिनों की है जब हम लोग शिमला में थे और मैं यूनिवर्सिटी से पोस्ट -डॉक् कर रही थी। कुछ दिनों बाद वो मेरे साथ यूनिवर्सिटी आने -जाने भी लगा था। दिन बदलते रहे और मेरी दुनिया भी … ! फिर हम शिमला से गोरखपुर और गोरखपुर से लखनऊ … हमारा रिश्ता नए -नए डाइमेंशन्स लेता रहा और मुझे खुशियां देता रहा। दरअसल मैं बात कर रही हूँ अपने प्यारे-राजदुलारे की (उसे मेरा प्यारा-राजदुलारा कहना बहुत पसंद है )। वो कहता है अब मैं बड़ा हो गया हूँ माँ ! मुझे उसकी बात पे हंसी भी आती है और प्यार भी। उसके घुंघराले बाल कब सीधे हो गए मुझे तो पता ही नहीं चला और वो पहाड़ी-सा चेहरा भी पूरी तरह से यूपी के रंग ढंग में बदल गया है ........ हालाँकि कुछ लोग कहते हैं कि वो मेरे जैसा दिखता है। मैंने ग़ौर किया वो थोड़ा बड़ा तो हुआ है .......... पर उसकी बातें कुछ ज़्यादा ही बड़ी.... ! जब मैं online shopping sites पे कुछ देख रही होती हूँ, तो उसका पूरा इन्वॉल्वमेंट मुझे गुदगुदा देता है और जब कहीं जाना हो तो उसका ये कहना कि माँ ! ये वाली ड्रेस पहनिए , मुझे ये color बहुत अच्छा लगता है आपके ऊपर; तो मुझे उसके पहले से बड़े होने का एहसास दिला देता है और हाल ही में जब उसने कहा कि माँ ! मेरे पूरे coins मिलाके 58 हो गए हैं ; इतने में आपकी साड़ी मिल जायेगी माँ ? कितना अच्छा लगा होगा ये समझना ज़्यादा मुश्किल नहीं। आजकल इक चर्चा घर'में बड़े ज़ोरों पे है और कुछ million dollars questions भी। माँ ! मेरा happy b'day आने वाला है.आप मुझे क्या 'surprize' gift देंगी ? b'day बनारस से होगा या लखनऊ से........? माँ ! मुझे कुछ "IDEA" आये हैं , आप सुनेंगी........ ? माँ ! कौन -कौन आएगा........? क्या-क्या होगा........? मेरा plan ये है कि........ ........ ........etc. मैं भी सोच रही हूँ इन प्रश्नों के समुचित उत्तर ; जो इन्हे संतुष्ट कर पायें. आप सबकी शुभकामनायें अपेक्षित हैं। (To be continued........... most probably)